[Notice] Samaharnalay Nawada Executive Assistant Written Examination 2018
Samaharnalay Nawada Exam Notice for Seating Arrangement and Schedule for Executive Assistant Written Examination 2018

नवादा जिला में कार्यपालक सहायक के नियोजन हेतु ली जाने वाली परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना एवं निर्देश |
इस परीक्षा में केवल विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो दिनांक 29-08-2018 से 29-09-2018 के बीच सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन किए हैं |
प्राप्त आवेदन पत्रों के आलोक में सर्वप्रथम दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी | दक्षता जांच परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को कंप्यूटर ज्ञान संबंधित व्यावहारिक परीक्षा में शामिल होना आवश्यक होगा | अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थी के आधार पर कार्यपालक सहायकों का पैनल निर्माण किया जाएगा |
दक्षता जांच (लिखित परीक्षा) दिनांक10-11-2018 एवं 11-11-2018 को दो पारियों में जिला नवादा जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्र पर आयोजित किया जाएगा | जिसकी सूची एवं अभ्यार्थी के ऑनलाइन Application ID के अनुसार सीटिंग प्लान बनाया गया हैहै ऑनलाइन Application की Printed Copy ही अभ्यार्थियों का प्रवेश पत्र के रूप में मान्य होगा |
Samaharnalay Nawada Executive Assistant Written Examination 2018
Samaharnalay Nawada Exam Notice for Seating Arrangement and Schedule for Executive Assist⇓ant Written Examination 2018
Download Exam Schedule for Written Exam of Samaharnalay Nawada Executive Assistant Recruitment 2018
⇓ Download ⇓