Merit List – हजारीबाग मनरेगा -ग्रामीण रोजगार सेवक पदों पर भर्ती 2020
Mgnerga Hazaribagh Recruitment Provisional applicant list , Merrit lists , Results for Gram Rojgar Sewak under MNREGA

Mgnerga Hazaribagh Recruitment 2020: हजारीबाग मनरेगा ने 55 ग्रामीण रोजगार सेवक पदों के लिए Provisional Merit List प्रकाशित किया है
कार्यालय : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हजारीबाग।
-: सूचना:-
हजारीबाग जिले में मनरेगा अन्तर्गत ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों से ऑन-लाईन आवेदन JAP-IT, रॉची के माध्यम से प्राप्त किया गया है। प्राप्त आवेदनों में अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किये गये शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक एवं अन्य प्रमाण-पत्रों के आधार पर अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची हजारीबाग जिले के वेबसाईट hazaribagh.nic.in पर अपलोड किया गया है।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जिले के वेबसाईट पर अपलोड किये गये सूची का अवलोकन कर यदि उनके शैक्षणिक योग्यता अथवा अन्य किसी विषय पर आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति दिनांक 07.9.2020 के अपराह्न 5.00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दर्ज कर सकते हैं।
पदों का नाम (Name of Posts)
- ग्रामीण रोजगार सेवक
कुल उम्मीदवारों की संख्या :- 2231
रिक्त पदों की संख्या :- 55 पद
- अनारक्षित-30
- पिछड़ा वर्ग-05
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग-08
- अनुसूचित जाति-10 एवं
- अनुसूचित जनजाति-02
Dates For MANREGA Hazaribagh Job
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 17-07-2020
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :- 22-07-2020
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 31-07-2020
- Provisional Merit List Issued Date :- 01-09-2020