[Merit lists] D.El.Ed Admission – BITE Musapur 2020-22
प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मूसापुर (कटिहार ) नामांकन 2020-22 | बिहार सरकार-शिक्षा विभाग

D.El.Ed Admission – BITE Musapur 2020-22
प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मूसापुर (कटिहार ) नामांकन 2020-22
बिहार सरकार-शिक्षा विभाग
Website :- http://bitemusapur.com/
If you are looking D.El.Ed Admission in Musapur .You are on right place.we have good collection of D.El.Ed Admission Session 2020-22 .Please scroll down and check out our collections. Read our BITE Musapur Published Notification This year on 21-12-2020 of D.El.Ed Admission Session 2020-22 .We are always committed to provide D.El.Ed Admission – BITE Musapur 2020-22 for whatsapp, facebook.
प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मूसापुर (कटिहार ) मैं अकादमिक सत्र के लिए 2 वर्षीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण ( डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन )में नामांकन हेतु महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है |
Total Seats :- 100 सीटों (सीट का 50% विज्ञान तथा 50% कला वाणिज्य अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित होगा)
- NCTE द्वारा कुल सीट का 3% दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होगा तथा 10% उर्दू विषय के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित होगा |
Education Qualification :- नामांकन हेतु सामान्य अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक इन्टरमीडिएट/+2 में 50 % अंक के साथ उत्तीर्ण तथा अनु0जाति/जन जाति/ अभ्यर्थियों के लिए 5% की छूट होगी।
उम्र सीमा :- नामांकन हेतु 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम आयु 17 बर्ष होना आवश्यक है ।
चयन का आधार :- नामांकन हेतु चयन का आधार दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में प्राप्त प्राप्तांको का प्रतिशत होगा। दोनो कक्षाओं में प्राप्त प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत निकालते हुए नामांकन हेतु मेधा सूची का निर्माण विषयवार एवं कोटिवार किया जायेगा। प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत समान रहने पर अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। प्राप्तांकों के प्रतिशत का औसत एवं योग्यता समान रहने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। प्राप्तांको के प्रतिशत का औसत. योग्यता तथा जन्म तिथि समान रहने पर अभ्यर्थी के अंग्रेजी वर्णमाल में लिखे जाने वाले नाम के वर्णाक्षर के आधार पर जो नाम वर्णाक्षर में पहले आयेगें उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
नामांकन हेतु शुल्क – नामांकन हेतु प्रति अभ्यर्थी से प्रति वर्ष 10000/ (दस हजार) मात्र की राशि शुल्क के रूप में ली जाएगी। अनु0जाति / अनु०जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह 6000/ (छ: हजार) रूपया मात्र होगी। उपर्युक्त राशि विद्यार्थियों के मासिक भोजन एवं छात्रावास शुल्क छोडकर निर्धारित है। (कौशन मनी की राशि दोनो वर्षों का प्रवेश के समय ले ली जायेगी/ जमा करना अनिवार्य होगा)
नोट-विभाग द्वारा अन्यथा प्रतिकूल आदेश प्राप्त होने पर यह आदेश स्वतः सामाप्त समझा जायेगा।
How to Apply – आवेदन-पत्र राज्य के न्यूनतम अहर्ताधारी अभ्यर्थी नामांकन हेतु दिनांक 21.12.2020 से संस्थान के बेवसाईट http://bitemusapur.com/ पर उपलब्ध Link से ऑनलाईन आवेदन समर्पित करेगें। साथ ही आवेदन शुल्क की राशि 100 (एक सौ) रू0 ऑनलाईन भुगतान करेगे। आवेदन शुल्क की राशि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में वापस नही की जायेगी।
Application Fee :- ₹100/-
Important Date :-
- आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभ तिथि – 21.12.2020 (सोमवार) से
- आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04.01.2021 (सोमवार) तक ..
- मेधा सूची का निर्माण एवं नामांकन समिति की बैठक का आयोजन 11.01.2021 (सोमवार)
- मेघा सूची (सभी समर्पित आवेदन हेतु ) का प्रकाशन-13.01.2021 (बुधवार) तक (महाविद्यालय के वेबसाईट एवं सूचना-पट्ट पर)
- मेघा सूची पर अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति प्राप्त करना 20.01.2021 (बुधवार) तक
- प्राप्त आपत्ति के निराकरण के उपरांत अन्तिम मेधा 27.01.2021 (बुधवार) तक सूची (सीट के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची) एवं कोटिवार/विषयवार सम्पूर्ण प्रतीक्ष सूची का प्रकाशन (महाविद्यालय के वेबसाईट एवं सूचना-पट्ट पर) एवं अन्तिम मेधा सूची तथा सम्पूर्ण प्रतीक्षा सूची की हार्ड कॉपी की एक प्रति 08.02.2021 तक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित किया जाना।
- नामांकन हेतु सूचना-प्रेषण (SMS. वेबसाईट एवं 29.01.2021 (शुक्रवार) तक ई-मेल पर अनिवार्य रूप से तथा दूरभाष पर अतिरिक्त रूप में)
- नामांकन (प्रथम सूची एवं तद्नुसार प्रतीक्षक सूची-15.02.2021 (सोमवार) तक दोनों के आधार पर)
- नामांकन-प्रक्रिया बन्द –16.02.2021 (मंगलवार) तक
- कक्षा संचालन की तैयारी —17.02.2021 से 18.02.2021 तक
- कक्षा संचालन (फेश टू फेश या ऑनलाईन) –19.02.2021 (शुक्रवार)
औपबंधिक मेधा सूची (Provisional Merit Lists)
औपबंधिक मेधा सूची से संबंधित ऑनलाइन आपति (अंतिम तिथि-20 जनवरी 2021)….Click Here
Important Links for BSEB D.El.Ed BITE Musapur Admission 2020 |
||
Online Application Form |
Apply Now |
|
Download Advertisement | Click Here | |
Download Admit Card | – | |
Results, Merit List, Cut Off | – | |
Official Website | Click Here |